Thursday, October 3, 2024
Home Uncategorized सेक्टर-20 : नगर निगम ने पार्किंग फीस की पर्ची तो लगा दी,...

सेक्टर-20 : नगर निगम ने पार्किंग फीस की पर्ची तो लगा दी, न पार्किंग को रिपेयर किया और न अतिक्रमण ही हटाया

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

पीसीएन7 ब्यूरो, पंचकूला। पेड-पार्किंग को लेकर सेक्टर-20 में ‘पंगा लगातार बना हुआ है। निगम ने ठेका दे दिया और ठेकेदार ने काम संभाल लिया लेकिन न तो लोकल पार्षद चाहते और न ही दुकानदार और रेजीडेंट्स कि पेड-पार्किंग लागू हो। ये बात अलग है कि बीते रविवार से पेड-पार्किंग अमल में आई और तब से ही विरोध भी जारी है। कुल मिलाकर लोकल पार्षद, दुकानदारों व रेजीडेंट्स की मानें तो वे पेड-पार्किंग को हटवाकर ही दम लेंगे, लेकिन सरकारी तौर पर पूरी कोशिश की जा रही कि जो ठेका अलॉट कर दिया गया बिना किसी विघ्न के चलता रहे। देखते हैं कि जीत किस की होती है। निगम ने सेक्टर-१४ में भी पार्किंग का ठेका हाल ही में दिया और उससे पहले सेक्टर ८,९, और १० में (सेक्टर-५ के सामने) ठेका दिया हुआ है।

नगर निगम ने हालांकि सेक्टर-20 की मार्केट में पेड-पार्किंग बीते रविवार से लागू कर दी लेकिन यह अब तक ‘लुका-छिपी जैसे माहौल में चल रही है। पहली वजह तो ये कि मार्केट के दुकानदार और लोकल रेजीडेंट्स विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते दो बार पेड-पार्किंग के लिए चार जगह एंट्री और एग्जिट पर रखे गए बेरीकेड्स विरोध करने वालों द्वारा हटाए जा चुके हैं। इसी का नतीजा है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कई घंटे पार्किंग की पर्ची नहीं कटी, जबकि समय सुबह 8 बजे शुरू हो जाता है।

लुका-छिपी की दूसरी वजह ये कि जिस ठेकेदार ने पार्किंग का ठेका लिया उसके पास इतना अमला नहीं कि पूरे सेक्टर में एक साथ पार्किंग फीस लागू कर सके। बता दें कि सेक्टर-20 की मार्केट में मोटे तौर पर ८ पार्किंग एरिया हैं लेकिन पर्ची अभी तीन पार्किंग में शुरू की गई है। जाहिर है कि पेड-पार्किंग को अगर सही रूप से चलाना/कमाना है तो आठों जगह एंट्री-एग्जिट पर स्टाफ की तैनाती चाहिए।

ये बात अलग है कि लोकल पार्षद सुशील गर्ग नरवाणा समेत दुकानदार और लोकल रेजीडेंट्स पेड-पार्किंग को हटवाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं लेकिन मेयर कुलभूषण गोयल समेत विधायक व विधानसभा हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता हर हाल में पेड पार्किंग को लागू रखना चाहते हैं।

- Advertisment -

Most Popular

NEET PG एग्‍जाम 11 अगस्त को

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की शुक्रवार को नई डेट जारी कर दी है। ये एग्जाम अब...

दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, कीमत 95,000 रुपए

बजाज ऑटो ने शुक्रवार को दुनिया की पहली CNG बाइक 'बजाज फ्रीडम 125' लॉन्च की। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकूला में निकाला रोड शो

पंचकूला। हरियाणा विधासभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां सेक्टर-७ में भव्य रोड...

भाजपा ने पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लडऩे का फैसला लिया

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पंजाब में अकेले चुनाव लडऩे का फैसला ले लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिरोमणि...