[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]
पंचकूला। बहुमंजिला इमारतों में आग से बचाव और अन्य बचाव/राहत के लिए हाईड्रोलिक लैडर का बहुत ज्यादा महत्व पर विडंबना ये है कि उपरोक्त मशीनरी अर्से से खराब पड़ी है।
निगम को चाहिए कि प्राथमिकता के आधार पर हाईड्रोलिक लैडर को ठीक कराए क्योंकि जहां कहीं इमरजेंसी में हाईड्रोलिक लैडर ने काम आना, साधारण फायर टेंडर काम नहीं आएगा। जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने कई साल पहले फरीदाबाद से एक पुराना हाईड्रोलिक लैडर पंचकूला को दिया था जो कुछेक घटनाओं में कारगद साबित भी हुआ। वही मशीनरी अर्से से खराब पड़ी और जिस एजेंसी ने ठीक करनी, इसका मुआयना कर चुकी पर, कब तक ठीक करेगी, कुछ कलेरिटी अभी तक नहीं है। जब कि इसकी जरुरत कभी भी पड़ सकती है। निगम को चाहिए कि हाईड्रोलिक लैडर की अहमियत को समझते हुए इसे जल्द ठीक कराए।