संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होते ही तीनों कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है. तीनों कृषि कानून के विरोध में पिछले करीब एक साल से दिल्ली की सीमा पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि चुनाव हारने के डर से सरकार ने इस कानून को वापस लिया.