आज के समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां इस रेस में लगी हुई हैं कि कौनसी कंपनी बेहतर है और किसके रिचार्ज प्लान को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हम आपके लिए निजी और सरकारी, सभी टेलीकॉम कंपनियों के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कीमत 150 रुपये से कम है लेकिन बेनेफिट्स में कोई कमी नहीं है. आइए इन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं. 107 रुपये में बीएसएनएल का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है. इसमें आपको पहले 30 दिनों के लिए 10GB इंटरनेट, 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी.
14 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. अगर आपअ इंटरनेट खत्म हो जाता है तो डेटा की स्पीड को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा. जियो का यह प्लान 149 रुपये में 24 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा देता है. साथ ही, सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी आपको मिलेगी. एयरटेल 129 रुपये में 24 दिनों के लिए 300 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1GB डेटा देता है. हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको 129 रुपये के बदले में कुल 200MB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वीआई के इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है.