पंजाब चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया है. कांग्रेस (Congress) से अलग होने के बाद वह लगातार गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा है कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी.
मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सदस्यता अभियान काफी अच्छा चल रहा है. इंतजार कीजिए हमारा गठबंधन ही पंजाब में सरकार बनाएगा.’ बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की थी कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पटियाला सीट से मैदान में उतरेंगे. अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज ‘पंजाब दा कैप्टन’ पर लिखा था, ‘मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा. पटियाला पिछले 400 साल से हमारे साथ रहा है. मैं इसे (नवजोत) सिद्धू का नहीं होने दूंगा.’