Saturday, December 7, 2024
Home Uncategorized CM खट्टर से मिले अमरिंदर सिंह, कहा- इंतजार कीजिए

CM खट्टर से मिले अमरिंदर सिंह, कहा- इंतजार कीजिए

पंजाब चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया है. कांग्रेस (Congress) से अलग होने के बाद वह लगातार गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को उन्‍होंने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) से उनके आवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्‍होंने कहा है कि यह शिष्‍टाचार मुलाकात थी.

मुलाकात के बाद उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सदस्‍यता अभियान काफी अच्‍छा चल रहा है. इंतजार कीजिए हमारा गठबंधन ही पंजाब में सरकार बनाएगा.’ बता दें कि इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की थी कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव में पटियाला सीट से मैदान में उतरेंगे. अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज ‘पंजाब दा कैप्टन’ पर लिखा था, ‘मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा. पटियाला पिछले 400 साल से हमारे साथ रहा है. मैं इसे (नवजोत) सिद्धू का नहीं होने दूंगा.’

- Advertisment -

Most Popular

स्वर्ण मंदिर सजा भुगतने पहुंचे सुखबीर बादल

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को धार्मिक सजा सुनाई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह सुखबीर बादल...

पेक पहुंचे PM Modi, तीन नए आपराधिक कानूनों की कर रहे समीक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब इंजीनियरिंग काॅलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से बनाए गए क्राइम सीन का मुआयना किया। उनके साथ गृहमंत्री...

पीएम मोदी की उपस्थिति में सीएम नायब सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली शपथ

पंचकूला: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन...

पंचकूला से कांग्रेस के चंद्रमोहन 1976 वोट से चुनाव जीते

पंचकूला। पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के ज्ञानचंद गुप्ता को क्लोज़ मार्जिन से हराया है।...