दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Pollution Level) में पिछले एक महीने से हवा जहरीली बनी हुई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार को और अधिक खराब हो गया, जिससे टेंशन बढ़ गई है. कुछ इलाकों में एक्यूआई 600 के पार दर्ज किया गया है, जोकि हाल के समय में दर्ज किए गए स्तर से कहीं अधिक है. दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों की प्रदूषण की वजह से स्थिति बहुत खराब हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत आने लगी है. सरकार के तमाम तरह के कदम उठाए जाने के बाद भी प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं दिखाई दे रही है.
दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन पर लगी है रोक
दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी थी. सात दिसंबर तक राजधानी और उसके आसपास के इलाके में निर्माण नहीं किया जा सकता है. साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जितने दिन काम बंद रहेगा, उतने दिन राज्य सरकारें निर्माण कार्य मजदूर फंड से मजदूरों को पैसा देंगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि, निर्माण से संबंधित गैर-प्रदूषणकारी गतिविधियों जैसे प्लंबर, इंटीरियर डेकोरेशन, इलैक्ट्रीशियन के काम को अनुमति दी गई है. पिछले दिनों निर्माण कार्यों पर छूट देते हुए दिल्ली सरकार ने कहा था कि अगर कंस्ट्रक्शन वर्क को ज्यादा वक्त के लिए रोक दिया गया तो दिल्ली में मजदूरों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा.
दिल्ली में आज बारिश के आसार, क्या घटेगा प्रदूषण?
जैसे ही देश में दिसंबर ने दस्तक की है, सर्दी बढ़ने लगी है. दिल्ली में आने वाले दिनों में सर्दी और सितम ढा सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी में बारिश का अनुमान जताया है. IMD के प्रिडिक्शन के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास इलाके- नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज बारिश हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है. हालांकि, ठंडक और बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों के अलावा, फारुखनगर, उत्तर प्रदेश के देबई, नरौरा, सहसवां, अतरौली, अलीगढ़, राजस्थान के भरतपुर और बालाजी में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.