आज लॉन्च होगी सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ देसी वैक्सीन

0
93

इसे देश में साइंसदानों की उपलब्धि ही कहा जाए तो बेहतर है। सर्वाइकल कैंसर के लिए भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन आज लॉन्च होने जा रही है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एक साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ वैक्सीन ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीनÓ विकसित की है, जिसे आज यानी पहली सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
जानकारों का कहना है कि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के प्रबंधन की राह में रोशनी के समान ही होगी, जो महिलाओं में पाया जाने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। कैंसर का यह रूप महिला के गर्भाशय ग्रीवा में विकसित होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार, 2018 में दुनिया भर में करीब 5,70,000 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त हुईं और लगभग 3,11,000 महिलाओं की इस बीमारी से मृत्यु हो गई।