पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे रणइंदर सिंह भी मौजूद रहे।
इस बारे में खुद कैप्टन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। मीटिंग में पंजाब से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और राज्य और देश की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया गया, जो दोनों पक्षों के लिए हमेशा सर्वोपरि रहा और रहेगा।