पंचकूला। राहत भरी खबर है। एचएसवीपी ने यहां सेक्टर-3/21 के घग्गर पुल पर रिपेयर के चलते अब वीरवार से आवाजाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ओपन कर दी है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। ये जानकारी कार्यकारी अभियंता एन.के. पायल ने दी है। ये तस्वीर शाम को खोले गए ट्रैफिक की है।
पुल की रिपेयर अब रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के दौरान की जाएगी। बता दें कि पुल पर बीते 9-10 दिन से रिपेयर का काम चल रहा और आवाजाही बंद की गई थी जो अब लोगों की परेशानी दूर करने के लिए आंशिक रूप से आवाजाही खोलने का तय किया गया।