चंडीगढ़: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले दिनों हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए किसानों द्वारा पंचकूला-चंडीगढ़ एंट्री जाम किए जाने का सख्त नोटिस लेते हुए जिला प्रशासन पंचकूला से १५ मार्च तक ऐसी रिपोर्ट देने को कहा है ताकि फिर कभी एंट्री जाम होने के हालात पैदा न हों।
बता दें कि हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़-पंचकूला एंट्री को जाम किया और हाईकोर्ट के आदेश पर ही वो एंट्री खुली थी। जानकारी के अनुसार, अब हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसे अन्य कई मार्ग मौजूद हैं, जहां यह दोहराया जा सकता है। ऐसे में हरियाणा के गृह सचिव, डीजीपी, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर व डीसी को ऐसी योजना सौंपनी है, जिससे भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव न हो।