मोहाली: आप कहीं भी पैदल आ-जा रहे हो, तो संभल कर रहें। कभी भी कोई वाहन चालक आपको रौंद सकता है। ऐसा ही हुआ बीती रात यहां तकरीबन साढ़े दस बजे। तीन बहनों को तेज रफ्तार वाहन चालक ने घायल कर दिया। अब तीनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, रितिका साढौरा की रहने वाली और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमसीए की छात्रा है। उसकी नौवीं में पढ़ती बहन महक और बारहवीं में पढ़ती बहन मानवी छुट्टियां होने के चलते उसके पास आई हुई हैं।
बीती रात तीनों बहनें जब खाना खाकर लौटने लगीं तो चंडीगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। लिहाजा तीनों बहनों की टांगें चोटिल हो गईं। अभी तीनों का पीजीआई में इलाज चल रहा है। इनके परिवार को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। बताया गया कि किसी राह चलते ने मदद की और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।


