पंचकूला: लोकल एमएलए और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को यहां फील्ड होस्टल सेक्टर-६ में पंचकूला इलाके के लोगों की दिक्कतें सुनीं। ज्यादातर दिक्कतों को मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
उन्होंने शिकायतेें लेकर आए लोगों से कुशलक्षेम पूछा और सभी के लिए मंगलकामनाएं कीं। गुप्ता ने कहा कि वे इलाकावासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनकी सोच यही है कि जितना ज्यादा भला लोगों का वे कर सकें, बढिय़ा है।