चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पिछले साल पंजाब दौरे के दौरान हुई चूक के मामले में पंजाब सरकार अब एक्शन में आ गई है। तब पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे। इस मामले में कार्रवाई के लिए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ की ओर से 9 अधिकारियों को चार्जशीट करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को फाइल भेज दी है।
अब देखना है कि मुख्यमंत्री कब तक और किस लेवल का फैसला लेते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी जब 5 जनवरी 2022 को पंजाब दौरे पर गए थे, तब बठिंडा हवाई अड्डे से हुसैनीवाला जाने के दौरान उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंसा रहा था। जानकारी के अनुसार, एक आईएएस और 8 आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिकमेंडेशन भेजी गई है।