Reliance Jio ने यूजर्स को खुश करने के लिए कम कीमत वाला प्लान लेकर आई है, जिसमें प्रतिदिन 1GB डेटा और कई बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. नया प्लान जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आने लगा है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं. कुछ प्लान्स में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इसके बाद जियो नए प्लान लेकर आई है. Jio ने यूजर्स को खुश करने के लिए कम कीमत वाला प्लान लेकर आई है, जिसमें प्रतिदिन 1GB डेटा और कई बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. नया प्लान जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर आने लगा है. रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 209 रुपये (Reliance Jio Rs 209 Prepaid Plan) है.
रिलायंस जियो के 209 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में यूजर को रोज 1GB डेटा मिलता है, यानी यूजर को टोटल 28GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. प्लान में हर दिन 100 SMS मिलते हैं. अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान के अलावा कंपनी के पास 149 और 179 रुपये वाला प्लान भी है.