कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार की सुबह निधन हो गया है। वे पिछले ४२ दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। उन्हें बीते 10 अगस्त को दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव के न रहने की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है।उनके चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है।