पंचकूला। लोकल एमएलए व विधानसभा हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को यहां इंडस्ट्रियल एरिया-२ में बनी हरियाणा रोडवेज की वर्कशॉप के सड़क बनाने के काम की शुरुआत की। इस मौके पर निगम के कमिश्रर वीरेंद्र लाठर समेत कई अधिकारी व लोकल पार्षद हरिेंद्र मलिक भी मौजूद थे।
पार्षद हरिेंद्र मलिक ने बताया कि सड़क का काम 35 लाख लागत का और ये डेढ़ किलोमीटर लंबी होगी। काम 2 महीने तक पूरा करने का टारगेट है।