पंचकूला। यहां माता मनसा देवी मंदिर में सोमवार से नवरात्र मेला शुरु हो गया है। सुबह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्नी सहित मंदिर में माथा टेका, पूजा की और हवन में शामिल हुए। इस मौके पर मेयर कुलभूषण गोयल समेत कई पार्षद व भाजपा नेता भी मौजूद थे। गुप्ता ने मंदिर कैंपस में लगे ब्लड डोनेशन कैंप में खून दान करने वालों का हौंसला भी बढ़ाया। मेला 4 अक्टूबर तक चलेगा।