नेशनल हेराल्ड केस में अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे. इसके लिए ईडी ने राहुल को दोबारा समन जारी किया है. इससे पहले उन्हें गुरुवार को पेश होना था. दरअसल इस समय राहुल गांधी देश से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने ईडी से अपील की थी कि उन्हें पेश होने के लिए 5 जून के बाद बुलाया जाए. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी अपील को स्वीकार करते हुए ईडी ने पेशी की तारीख बढ़ाते हुए 13 जून कर दी है.