पुजारा की टीम इंडिया में वापसी, बाहर हो सकता है यह धांसू बल्लेबाज

0
118

भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टीम वापसी हो रही है. कुछ वक्त पहले पुजारा अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे और खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें हनुमा विहारी ने रिप्लेस किया था. श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी पुजारा की जगह 3 नंबर पर बैटिंग कर रहे थे. भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं. चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में कमबैक के लिए कमर कस चुके हैं. भारतीय टीम 17 मेंबर स्क्वॉड में पुजारा का नाम भी शामिल है. पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.