पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से सरगर्म हो चुका है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए 26 उम्मीदावारों ने दावेदारी ठोंकी है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 29, महासचिव के लिए 21 और संयुक्त सचिव के लिए 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देखते हैं किसमे केतना है दम्म। जाहिर है कि अब वोटिंग में ज्यादा समय नहीं बचा और जल्द ही साफ हो जाएगा कि पीयू के स्टूडेंट्स ने किस छात्र नेता में विश्वास जताया है। दूसरी तरफ, पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ चंडीगढ़ के 11 कॉलेजों में नामांकन के साथ छात्रसंघ चुनाव का शंखनाद हो गया। इन 11 कॉलेजों में अध्यक्ष पद के लिए 56, उपाध्यक्ष पद के लिए 61, महासचिव पद के लिए 60 और संयुक्त सचिव के लिए 54 उम्मीदवारों ने नाम भरे हैं। छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पूरे जोर-शोर से उनका नामांकन दाखिल करवाया है।