प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह निर्धारित कार्यक्रम के तहत अमृतसर में डेरा राधा स्वामी, ब्यास पहुंचे। यहां मोदी ने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। देखिए तस्वीर।
मोदी और डेरा प्रमुख के बीच किस विषय पर बात हुई अभी ये तो मीडिया तक नहीं पहुंचा लेकिन ये पता चला है कि मोदी ने डेरा ब्यास का दौरा भी किया है।
बता दें कि अमृतसर में बीते कल यानी शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े शिव सेना नेता सुधीर सूरी को गोली मार दी गई। हालांकि अमृतसर शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ लेकिन उसका मोदी के डेरा ब्यास दौरे पर कोई असर नहीं है।