पंचकूला: सोमवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव ने की। इसमें लोकल विधायक व विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व समिति के मंबर और विभिन्न महकमों के अधिकारी भी शरीक हुए। मंत्री ने बैठक के बाद बताया कि कुल 23 शिकायतें सुनवाई के लिए आईं और इनमें से 14 का निपटारा मौके पर ही कर दिया व बाकी लंबित हैं।