पंचकूला। नगर निगम ने डीसी पंचकूला के निर्देश पर सेक्टर-९ में पहली सितंबर की रात खोखा मार्केट में लगी आग से प्रभावित दुकानदारों की डिटेल मांग ली है ताकि उन्हें मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के तहत 25-25 हज़ार रूपए का मुआवजा दिया जा सके।
ये डिटेल शनिवार शाम 6 बजे से पहले तक मांगी गई है जोकि निगम आफिस तक देनी होगी। जिसमें आगजनी से प्रभावित का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर। इस संबंध में पार्षद सोनिया सूद, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बीबी सिंगल, राज कुमार राणा, मार्केट के प्रधान को जानकारी जुटाने के लिए कोआर्डिनेट करने के लिए अधिकृत किया गया है।