चंडीगढ़: अब लैपटाप, टैब, कंप्यूटर व सर्वर आदि बिजनेस के लिए इंपोर्ट नहीं हो पाएंगे। भारत सरकार ने वीरवार को अधिसूचना जारी करके लैपटाप, टैब, कंप्यूटर आदि इंपोर्ट करने पर रोक लगा दी है। अब एनडीए सरकारी की नीति के अनुसार, देश मेक इन इंडिया का प्रोडक्ट्स ही ज्यादा बिकेंगे। जानकारी के अनुसार, पर्सनल यूज़ और रिसर्च पर्पज़ के लिए लैपटाप, टैब, कंप्यूटर आदि मंगवाने में कोई पाबंदी नहीं है। अधिसूचना के अनुसार, एचएसएन 8741 के तहत आने वाले लैपटाप, टैब, कंप्यूटर और सर्वर आदि के इंपोर्ट पर रोक रहेगी।