Saturday, December 7, 2024
Home Uncategorized पंचकूला के टाऊन पार्क में 35वें 'स्प्रिंग फेस्टिवल' का मुख्य सचिव संजीव...

पंचकूला के टाऊन पार्क में 35वें ‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ का मुख्य सचिव संजीव कौशल ने किया शुभारंभ

पंचकूला: आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल भी साथ थीं। इस अवसर पर कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है। ये मेला कल रविवार की शाम को संपन्न होगा।उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। विजि़टर्स को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेजऱ शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। दो दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।
इस अवसर पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, प्रशासक धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा और संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज के अलावा अशोक राणा, एनके पायल, संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

- Advertisment -

Most Popular

स्वर्ण मंदिर सजा भुगतने पहुंचे सुखबीर बादल

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को धार्मिक सजा सुनाई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह सुखबीर बादल...

पेक पहुंचे PM Modi, तीन नए आपराधिक कानूनों की कर रहे समीक्षा

पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब इंजीनियरिंग काॅलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से बनाए गए क्राइम सीन का मुआयना किया। उनके साथ गृहमंत्री...

पीएम मोदी की उपस्थिति में सीएम नायब सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने ली शपथ

पंचकूला: हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन...

पंचकूला से कांग्रेस के चंद्रमोहन 1976 वोट से चुनाव जीते

पंचकूला। पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रमोहन चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के ज्ञानचंद गुप्ता को क्लोज़ मार्जिन से हराया है।...