पंचकूला: आज 35वें स्प्रिंग फेस्टिवल की शुरुआत हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल भी साथ थीं। इस अवसर पर कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्प्रिंग फेस्टिवल का यह आयोजन सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आया है। ये मेला कल रविवार की शाम को संपन्न होगा।उन्होंने कहा कि इस बार के स्प्रिंग फेस्टिवल में फूलों की विभिन्न किस्मों सहित ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन भी आकर्षण का केंद्र हैं। विजि़टर्स को फ्लोरल ज्वैलरी, सब्जी की नक्काशी, लेजऱ शो इत्यादि देखने को मिलेगा। बच्चों के लिए विशेष तौर पर कठपुतली शो और मैजिक शो का भी प्रबंध किया गया है। दो दिवसीय इस स्प्रिंग फेस्टिवल में लगभग 50 हज़ार लोगों के आने की संभावना है।
इस अवसर पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, प्रशासक धर्मवीर सिंह, मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा और संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा और आदित्य शर्मा, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज के अलावा अशोक राणा, एनके पायल, संजय आहूजा, डीपी सिंघल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।