पंचकूला। एफपीएआई की पंचकूला ब्रांच ने सोमवार को यहां सेक्टर-२० के गवर्नमेंट संस्कृति माडल प्राइमरी स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इसमें रोटरी क्लब चंडीगढ़ और हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सहयोग रहा।
इस मौके पर एचएसवीपी के प्रशासक धर्मवीर सिंह चीफ गेस्ट थे। उन्होंने ब्लड कैंप का उदघाटन किया और डोनर्स का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने एफपीएआई की गतिविधियों को भी खुले शब्दों में सराहा। एफपीएआई के प्रेज़ीडेंट विनोद कपूर ने संस्था की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कैंप में 53 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। कैंप का संचालन रोटरी क्लब ब्लड बैंक की टीम ने किया था। ये