सेक्टर-9 में लगी आग: 41 लाख रुपए एच्छिक कोष से देने की घोषणा की ज्ञानचंद गुप्ता ने

0
232

पंचकूला। लोकल एमएलए और विधानसभा हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वीरवार की सुबह सेक्टर-9 में आगजनी से प्रभावित मार्केट का दौरा किया और प्रभावित दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने अपने एच्छिक कोष से 41 लाख रूपए की मदद मार्केट के पुनर्वास के लिए देने का एलान किया। ये भी कहा कि जो राशि मुख्यमंत्री ने घोषित कर रखी वह भी एक-दो दिन में संबंधित दुकानदारों के खाते में आ जाए, इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा अफसोस है कि वे संकट की घड़ी में फौरी तौर पर अपने दुकानदार भाईयों के साथ खड़े नहीं हो पाए क्योंकि विदेश दौरे पर थे।