पंचकूला: शुक्रवार की सुबह यहां चंडीमंदिर-पिंजौर एरिया स्थित अमरावती एन्कलेव के आसमां रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट की किचन में अचानक आग लग गई। आग में मुख्य रूप से किचन का ही नुक्सान हुआ हालांकि दूर से देखने में यही आभास हो रहा कि रेस्टोरेंट में बहुत ज्यादा नुक्सान हो गया है।
जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 9.30 बजे किचन की चिमनी में बिजली के शार्ट सर्कि ट से लगी जो आग पर काबू पाने तक फैल गई। इसी बीच सूचना पाकर करीब आधा दर्जन फायर टेंडर भी मदद के लिए पहुंच गए थे लेकिन रेस्टोरेंट में ही लगे फायर सिस्टम से ही आग काबू में आ गई। फिलहाल नुक्सान का जायज़ा लिया जा रहा है।