चंडीगढ़- इंतज़ार खत्म हुआ और शुक्रवार की दोपहर को मुख्यमंत्री नायब सैनी अनिल विज, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिलने अंबाला उनके घर पहुंचे। विज ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बाद में दोनों नेताओं की बातचीत भी हुई पर बात क्या हुई, ये अब तक खुलासा नहीं हो सका।
गौरतलब है कि विधायक दल की जिस मीटिंग में नायब सैनी को मनोहर लाल की जगह मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नेता चुना गया था, विज भी वहां मौजूद थे और मीटिंग अधूरी छोडक़र आ गए थे। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विज से दो बार मोबाइल पर बात की थी।
अब इतने दिनों के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी विज के घर पहुंचे और उनसे बात की है। बात मान-मनौवल की हुई या फिर लोकसभा चुनाव को लेकर, अभी साफ नहीं हो पाया। पर… ये तो साफ है कि विज की मुख्यमंत्री से मीटिंग आने वाले समय में रंग जरूर दिखा सकती है।