पंचकूला। नायब सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें मंगलवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शपथग्रहण शाम पांच बजे होगा। देखने वाली बात है कि मंत्रीमंडल में किस किस का नंबर लगेगा और कौन से वाला पिछला मंत्री अब बाहर रहेगा। सैनी अभी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। सैनी को केंद्र से भेजे गए आब्जर्वर अर्जुन मुंडा व तरूण चुघ की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विप्लब देव भी मौजूद थे।