चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड अवैध निर्माण को लेकर सख्त है। बोर्ड की कोशिश है कि शहर में अवैध निर्माण का जो सिलसिला सालों से चला आ रहा, अब बंद हो। बोर्ड ने सेक्टर-41 के डुप्लेक्स घरों के मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वह नीड बेस चेंस के अंदर आते बदलावों को नियमित करवाएं। इसके अलावा उनके घरों में जो उल्लंघन किए गए हैं, उन्हें 28 फरवरी तक हटा लें। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद समय नहीं दिया जाएगा और उल्लंघनों को नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के सचिव ने मुख्य प्रशासक की शक्तियों को प्रयोग करते हुए जारी आदेश में कहा कि अलाटी नए नीड बेस चेंज के अंदर आते बदलावों को नियमित कराने के लिए अपना आवेदनऔर 28 फरवरी तक बोर्ड को फोटोग्राफ के साथ अतिरिक्त उल्लंघनों के हटाने के संबंध में जानकारी दे सकते हैं।