सितारे बदलते देर नहीं लगती। जी हां, आजकल चर्चा गर्म है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के अगले गवर्नर हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं लेकिन राजनीतिक हलके में सुगबुगाहट है कि भाजपा ने चाहा तो कैप्टन साहेब की लाटरी लग सकती है। ये बात छिपी हुई नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कि भाजपा में शामिल हो चुके और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से अच्छे संबंध हैं। शायद इसी कारण से भाजपा भी अमरिंदर सिंह को 83 मेंबरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर चुकी है। अब देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में क्या देखने को मिलता है क्योंकि चर्चा ये भी है कि महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर पद मुक्त होने की इच्छा जता चुके हैं।