पंचकूला। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी, जैसा कि परिवार काफी समय से मांग भी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को सोनाली फोगाट केस सीबीआई को हैंडओवर करने की घोषणा की। अब सोनाली के परिवार में उम्मीद जग गई कि न्याय मिल जाएगा।
गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा की नेता, हरियाणवी कलाकार सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में कई दिन पहले गोवा के एक होटल/रिजार्ट में मौत हो गई थी।