पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को यहां यवनिका टाऊन पार्क सेक्टर-५ में दूसरे पुस्तक मेलेे का श्रीगणेष किया। इसका आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों ने कई पब्लिशर्स के साथ मिलकर किया है। इस मौके पर विधानसभा हरियाणा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गायेल समेत कई आला प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।