चंडीगढ़: टॉप डिमांड वाले मोबाइल आईफोन के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज़। आईफोन मैन्युफैक्चरर एपल ने मंगलवार को भारत में अपने पहले एपल स्टोर की शुरुआत कर दी है। अब आशा की जा सकती है कि आने वाले समय में और स्टोर्स भी खुलेंगे। जाहिर है कि यमय के साथ दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में भी स्टोर खुलेंगे और पात्र युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी आएंगे।
जानकारी के अनुसार, पहला एपल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है। इसका उद्घाटन एपल के सीईओ टिम कुक ने किया। यहां खास बात ये है कि एपल को भारत में एंट्री लिए 25 साल पूरे होने जा रहे हैं।