चंडीगढ़: डिप्टी सीएम दुश्यंत चौटाला की सोमवार की सुबह से जो भी सुन रहा, बहुत तारीफ कर रहा है। दरअसल, सुबह के समय डिप्टी सीएम सरकारी दौरे पर फतेहाबाद की तरफ आ रहे थे। रास्ते मेंं बड़ोपल के समीप मोटरसाइकिल सवार वहां खड़े थ्री- व्हीलर से टकरा कर बुरी तरह से जख्मी हो गया। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला की नजऱ जैसे ही इस दुर्घटना स्थल पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायल के पास पहुंचे। दुश्यंत चौटाला ने घायल को उपचार के लिए सरकारी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसी बात को लेकर जिसने भी देखा या सुना, डिप्टी सीएम के मानवीय व्यवहार को खुले शब्दों में सराह रहा है।