चंडीगढ़: अमूल कंपनी का दूध महंगा हो गया है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। अब इंतजार है कि वेरका कब से अपने रेट रिवाइज़ करेगा। ऐसा पिछले आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अंदाज़ लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने का एलान कर दिया है। दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी। अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। उम्मीद है कि दूध से बने खाद्य पदार्थों के रेट भी रिवाइज़ होंगे।