संसद का बजट सत्र 2023 आज, मंगलवार से शुरू हो गया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर रही हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार का बजट 2023 कैसा होगा और कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत का और संसदीय परंपरा का गौरव है कि राष्ट्रपति जी पहली बार संयुक्त सदन को संबोधित करने जा रही हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आ रही हैं। उम्मीद की किरण लेकर आ रही है और नई आशाएं लेकर आ रही है.Ó ‘भारत के बजट पर विश्व की नजरें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा.Ó भारत का यह बजट दुनिया की डावांडोल होती अर्थव्यवस्था को भी रौशनी देगा.