चंडीगढ़: पंजाब के 36 प्रिंसिपलों का पहला बैच शनिवार को सिंगापुर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ से बैच को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके बाद प्रदेश के शिक्षक दिल्ली की तर्ज पर फिनलैंड भी जाएंगे। प्रिंसिपलों का जत्था 6 से 10 फरवरी तक शिक्षण के आधुनिक गुर सीखेगा। अब दूसरी तरफ सवाल ये भी तो बनता है कि आखिर सिंगापुर में क्या ऐसा सीखा जाएगा जिसे पंजाब में लागू किया जा सकेगा। जाहिर है कि पंजाब के हालात और शिक्षा के क्षेत्र में स्टैंडर्ड सिंगापुर से मेल नहीं खाते। ऐसे में क्या पंजाब के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे सिंगापुर के पैटर्न को एडाप्ट कर पाएंगे और जो टीचर विदेश दौरे पर भेजे गए, छोटे से टूअर से कितना सीख पाएंगे, ये सवाल है।