पंचकूला। अजय मित्तल अब भाजपा के नए जिलाध्यक्ष हो गए हैं। उन्होंने दीपक शर्मा की जगह ली जो लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रहे हैं। अभी औपचारिक पदग्रहण होना बाकी है। फिलहाल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की ओर से जिन जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगाई गई, उसकी लिस्ट जारी की गई है।
बता दें कि अजय मित्तल भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता और शांत स्वभाव के हैं। वे अतीत में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके और 2017 में पार्टी के आपदा राहत सेवा विभाग के प्रदेश प्रमुख भी रहे हैं।