पंचकूला। एचएसवीपी सोमवार,17 march को सेक्टर 20/21 से पीरमुछल्ला के रास्ते 24/26 चौंक तक बनाई नई सड़क और घग्गर नदी पर बना पुल कुछ दिन के ट्रायल के लिए खोलेगी। अभी इस सड़क पर परीमिक्स कारपेटिंग की एक लेयर बिछनी बाकी है। बताता गया है कि चार पांच दिन बाद सड़क टेंपरेरी बंद करके सड़क को फाइनल टच दिया जाएगा और उसके बाद परमानेंट खोल दिया जाएगा।
