पंचकूला। एचएसवीपी के सेक्टर-25 स्थित वाटर वर्क्स के स्टोरेज टैंक की सफाई होने जा रही है। इस कारण से इस वाटर वर्क्स से जुड़े सेक्टरों में 19, 20 और 21 जनवरी को तीन दिन तक पानी की सप्लाई टेंपरेरी तौर पर सुबह-शाम प्रभावित रहेगी। एचएसवीपी कार्यालय के अनुसार वाटर स्टोरेज टैंक की सफाई ड्यू थी सो इसे करवाने जा रहे हैं।सभी कंज्युमर्स से आग्रह है कि तीन दिन तक पानी के लो-प्रैशर को बर्दाश्त करें।