चंडीगढ़: अंबाला शहर से विधायक और नासयब सिंह सैनी के मंत्री मंडल में परिवहन मंत्री बनाए गए असीम गोयल की शनिवार को खूब चर्चा हो रही है। चर्चा सकरात्मक हो रही है क्योंकि शनिवार को चंडीगढ़ में केबिनेट मीटिंग थी और असीम गोयल ने अपने स्टाफ से सुबह बोल दिया कि वे कार से नहीं हरियाणा रोडवेज़ की साधारण बस से चंडीगढ़ जाएंगे। बस में बैठते ही असीम गोयल ने अपनी व स्टाफ की टिकट खरीदी और बस के ड्राइवर कंउक्टर समेत कुछ सवारियों से भी बात की ताकि आने वाले समय में कुछ बेहतरी की जा सके। उन्होंने बस में मौजूद फस्र्ट एंड बॉक्स भी चेक किया और ड्राइवर सीट पर बेल्ट पहनने का लिखा होने पर सीट बेल्ट का प्रोविज़न न होने का संज्ञान भी लिया। अभी ये कन्फर्म नहीं हो पाया कि मंत्री जी वापस अंबाला बस से लौटेंगे या कार से


