चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में कुछ बदलाव और जोश के साथ दिखेगी। बता दें कि कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ में चल रहा है। इसी अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सक्रिय राजनीति से जल्द सन्यास लेने की तरफ इशारा भी किया है।
जो जानकारी अब मिल रही, पार्टी के संविधान में अब कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इनमें ये भी शामिल है कि अब कांग्रेस में सिर्फ डिजिटल तौर पर सदस्यता दी जाएगी और डिजिटल रिकॉर्ड ही रखे जाएंगे।
इसके अलावा पार्टी की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण का एलान किया गया है। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों की संख्या में भी इजाफा करने का फैसला हुआ है। अब इसके सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है।