चंडीगढ़: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव सोमवार को अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके पर कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी भी उनके साथ थे। माथा टेकने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतपाल सिंह को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पाकिस्तान की आईएसआई के मंसूबों को पंजाब में सफल नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब के लोग विकास और शांति चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका व कनाडा में रह रहे पंजाबियों से विशेष रूप से कहा कि पंजाब शांत प्रदेश है और यहां की शांति भंग होने भी नहीं दी जाएगी।