चंडीगढ़: पासपोर्ट बनाने के लिए बीते 14 अप्रैल को परेशान हुए सैंकड़ों आवेदकों की आपबीती से सबक लेते हुए चंडीगढ़ रीजनल पासपोर्ट आफिस, 29 अप्रैल को छुट्टी वाले दिन तीन हज़ार आवेदकों को एपाइंटमेंट देने जा रहा है। ये एपाइंटमेंट चंडीगढ़, अंबाला और लुधियाना पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए दिए जाएंगेे।
इसके लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से पासपोर्ट इंडिया की बेवसाइट पर ऑनलाइन एपाइंटमेंट देनी शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए एक दिन में लगभग 1700 अप्वाइंटमेंट दी जातीं हैं, जिसमें 1200 सामान्य एपाइंटमेंट के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। वहीं, 320 तत्काल श्रेणी के बनाए जाते हैं। इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सार्टिफिकेट के लिए 170 लोगों को एपाइंटमेंट दी जाती है।


