वरिष्ठ राजनेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (82) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली जहां वे पिछले कुछ दिनों से उपचाराधीन थे। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। मुलायम सिंह यादव की उत्तर प्रदेश के विकास और देश की राजनीति में बड़ी भूमिका रही है। पुराने समाजवादियों में उनका बड़ा नाम था।