चंडीगढ़। सुप्रीमकोर्ट ने बहुत पहले कहा था कि पंजाब व हरियाणा आपस में बातचीत से एसवाईएल के मसले को सुलझाएं। अब असर मिलने की उम्मीद बंध गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 14 अक्टूबर को एसवाईएल मुद्दे पर बैठक करेंगे। देखते हैँ कि मीटिंग होती है या नहीं। होती है तो किस हद तक सफल रहेगी।
बता दें कि सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि एसवाईएल नहर का पानी एक संवेदनशील मामला और देश के व्यापक हित में इसे इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता। पानी एक प्राकृतिक संसाधन और लोगों को इसे साझा करना सीखना चाहिए, चाहे वह व्यक्तिगत स्तर पर हो या राज्य के स्तर पर।