चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ। इसके लिए भाजपा के मनोज सोनकर का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साझे उम्मीदवार कुलदीप टीटा के साथ था। वोटिंग के बाद मनोज सोनकर को मेयर चुन लिया गया। जीतने वाले उम्मीदवार ने विरोधी उम्मीदवार को ४ वोट से शिकस्त दी। ये चुनाव चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह की देखरेख और वीडियोग्राफी के बीच में संपन्न हुआ। वोटिंग से पूर्व सभी पार्षदों को वोटिंग का पूरा प्रोसीज़र बताया गया।