चंडीगढ़। सर्दी के मौसम में पहाड़ों में बर्फबारी का और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का इंतजार हरेक को रहता है। पहाड़ों तो दो तीन दिन से बर्फ गिर ही रही, काफी इंतजार के बाद वीरवार को दिन में चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्र पंचकूला व जीरकपुर एरिया में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। ये तस्वीर पंचकूला के सेक्टर-२० की है। जाहिर है कि ओलावृष्टि के चलते ठंड का पैटर्न थोड़ा बदल जाएगा। कुलमिलाकर मौसम की नजाकत को देखते सर्दी से बचाव करने में ही बेहतरी है।